Ancient – Rural Indian Games Campaign

Ancient – Rural Indian Games Campaign वाईएमसीए का युवा खेल महोत्सव सम्पन्न

अजमेर। घोलाभाटा स्थित अजमेर YMCA प्रोग्राम सेन्टर पर युवा महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित परम्परागत ग्रामीण खेलों का समापन सोमवार को हुआ।

YMCA के अध्यक्ष राजेश बैप्टिस्ट के अनुसार इन खेलो मे 11 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता के दौरान सतौलिया व् कबड्डी ख्वाजा मॉडल स्कूल , डॉजबॉल मे हॉली रोजरी चर्च मदर, वॉलीबाल में डी.ए.वी. कॉलेज, गिल्ली डंडा में कॉली खेल परिषद, सीनियर, नुण क्यरी में जोसफोयन्स व रस्साकसी मे अजमेर YMCA की टीम विजेता रही।

मुख्य अतिथि डॉ उम्मेद सिंह परिहार, सीनियर सर्जन जे एल.एन. अस्पताल व विशिष्ट अतिथि फादर कॉसमॉस शेखावत एवं पूर्व पार्षद ललित वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।