तीन दिन वाईएमसीए की असेंबली Regional Youth Assembly of North India
Regional Youth Assembly of North India वाईएमसीए की तीन दिवसीय युवा असेंबली शुक्रवार से शुरू हुई। अजमेर वाईएमसीए अध्यक्ष राजेश बैपटिस्ट ने बताया कि असेंबली मदार स्थित दिशा पास्टरल सेंटर में हुई। उदघाटन दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि रैव्ह सनी पास्टर एवं रीजनल सेक्रेटरी बैन सैमसन ने करी। विजन 2030 के संदर्भ में एक डॉक्यूपमेंट तैयार किया गया।